How to earn ₹ 50000 a month for a new blogger । नया ब्लॉगर कैसे कमाएं 50000 रू. महीना । Pawan Agrawal

नया ब्लॉगर कैसे कमाएं 50000 रू. महीना, नमस्कार मित्रों ! आज का यह पोस्ट में, एक रिव्यू वीडियो का Review होने वाला है। अर्थात् इस वीडियो में पवन अग्रवाल जी के द्वारा एक नए ब्लॉगर का रिव्यू किया गया है, जिसका हम इस ब्लॉग के माध्यम से लिखित रूप में रिव्यू करेंगे। आप सब शायद जानते ही होंगे कि Pawan Agrawal जी के द्वारा फ्री में सौ (100) ब्लॉग का रिव्यू करने की कमिटमेंट किया गया है। उसी तर्ज पर आज उनके 18 वे रिव्यू ( एक नया ब्लॉगर कैसे कमाएं 50000 रु. महीना, गूगल और मोबाइल की मदद से ) का हम रिव्यू करने जा रहे है।

यह रिव्यू हेतु वीडियो पवन अग्रवाल जी के यूट्यूब चैनल “Learn and Earn with Pawan Agrawal” से लिया गया है तथा इसमें इमेज के रूप में भी उन्हीं के वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर लगाया गया है। जोकि ब्लॉगिंग से संबंधित बेहद खूबसूरत वीडियो बनाते व सिखाते हैं, यूट्यूब चैनल के जरिए। इसके अलावा उनके ब्लॉग्स भी हैं जिन्हें समय-समय पर अपने यूट्यूब चैनल पर प्रमोट करते रहते हैं अर्थात अपने ब्लॉग के आधार पर ही वीडियो में लोगों को सिखाते हैं जो कि पैसा देकर भी इतनी अच्छी जानकारी कहीं और से प्राप्त नहीं होती जिसे पवन अग्रवाल जी के द्वारा फ्री में प्रदान किया जाता है।

पवन अग्रवाल जी ने 18 वें रिव्यू किसका किए?

How to earn ₹ 50000 a month for a new blogger
यह image Pawan Agrawal ji के वीडियो से लिया गया है।

पवन अग्रवाल जी के द्वारा किए जाने वाले यह 18 वें नंबर की फ्री ब्लॉग रिव्यू है जोकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक छोटे से गांव के रहने वाले रित्विक घोष का है। उनके पिताजी का एक मिठाई की दुकान है जिससे उनकी घर चलती है।

ब्लॉग किस नीच पर लिखी गई है?

रित्विक घोष का ब्लॉग मूवी और वेब सीरीज पर आधारित है। चूंकि उन्हें मूवी एवं वेब सीरीज देखने में खूब इंटरेस्ट है। तथा उनका कहना है कि कम से कम $1000 पर महीना कमाने की चाह है।

रिव्यु में क्या-क्या कमिया बताई गई?

पवन अग्रवाल जी के द्वारा किए गए रिव्यू में Ritwik Ghosh के इस ब्लॉग में निम्नलिखित कमियां पाई गई।

Front social sharing button:

पोस्ट को शेयर करने हेतु सोशल शेयरिंग की ऑप्शन पोस्ट की स्टार्ट में ही दिया गया है जोकि एक नए ब्लॉगर के लिए उचित नहीं है क्योंकि अभी यह ब्लॉग की ब्रांडिंग ही नही हुई इससे केवल और केवल साइट की स्पीड प्रभावित होती है।

Side social sharing button:

स्क्रीन में लगाई जाने वाली सोशल शेयरिंग बटन स्क्रीन की उस साइड होनी चाहिए जिस साइड पर हमारी साइड बार होती है, अर्थात् Oposite साइड पर कभी नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे पढ़ने में दिक्कत होती जिससे user behevier प्रभावित होती है।

Table of contents:

किसी भी ब्लॉग में टेबल ऑफ कंटेंट (TOC) का रहना बहुत जरूरी है जिससे कि विजिटर को पढ़ने में आसानी होती है। क्योंकि इसे Google भी suport करता है।

Internal linking:

Internal लिंक बनाने में जोर दिया गया क्योंकि इस ब्लॉग में इंटरनल लिंक ना के बराबर है तथा वह भी पोस्ट के अंतिम में। पवन अग्रवाल जी का कहना है कि Internal linking पोस्ट के बीच बीच में होना ज्यादा फायदेमंद होती है।

Use FAQ:

FAQ का उपयोग करना हमारे ब्लॉग की growth के लिए अति आवश्यक होती है अतः हर पोस्ट में FAQ का होना बहुत जरूरी है।

पवन अग्रवाल जी के द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण जानकारी :

इस वीडियो में ब्लॉग रिव्यु के दौरान पवन अग्रवाल जी के द्वारा बताई गई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जोकि हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को सफल बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है:

Smartly use of Google search console:

पवन अग्रवाल जी के द्वारा इस ब्लाग रिव्यु वाले वीडियो में Smart तरीके से Google search console का उपयोग कर ज्यादा Blog Traffic लाने हेतु जोर दिया गया है। उनके द्वारा बताया गया है, कि किसी एक Perticular पोस्ट में कई तरह के searches हो सकते हैं जिनका की हमारे पोस्ट में उल्लेख रहना बहुत जरूरी है। अर्थात वहां से नए-नए Keyworde की प्राप्ति होती है जिसको हमारे पोस्ट में अंकित या Update कर और अधिक Visiter ला सकते हैं।

धैर्य रखने की आवश्यकता :

ब्लॉग की क्षेत्र में कदम रखने अर्थात् एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए धैर्य रखने की अति आवश्यकता होती है । क्योंकि इस क्षेत्र में कुछ भी चीज आसानी से उपलब्ध नहीं होती क्योंकि ब्लॉगर बनने के पीछे का मुख्य कारण पैसा कमाना ही होता है तथा ब्लॉगर में आज कमाए आज खाए वाला कुछ होता नहीं है, धैर्य रखने के साथ साथ निरंतर काम करने की भी आवश्यकता होती है। यह 3 से 4 महीना से लेकर साल से 2 साल भी लग सकता है। उन्होंने इसके लिए एक अच्छा उदाहरण भी दिए हैं की चाइना में पाई जाने वाली एक प्रकार की बांस (Bamboo) होती है के जमीन में लगाए जाने से लेकर अगले 5 साल तक जमीन के अंदर ही रहता है परंतु जब हो निकलता है तो देखते ही देखते कुछ ही दिनों में 70 फीट तक पहुंचाई हो जाता है।

Pawan Agarwal जी के द्वारा दिए गए उदाहरण के आधार पर जब हम लगातार काम करते जाएंगे तो आने वाले कुछ महीनों एवं सालों में अपनी आर्थिक सफलता को प्राप्त कर लेंगे। यदि हम धैर्य रखते हुए निरंतर कार्य करते जाएंगे तो हमारी ब्लॉगिंग दक्षता में भी वृद्धि होगी तथा महीने की ₹50000 भी आराम से कमा लेंगे। ₹50000 तो कहने वाली बात है यदि ऐसा करते हैं तो लाखों रुपया कमाने लग जायेंगे।

समय से बड़ा गुरु कोई नही:

इस वीडियो के आधार पर पवन अग्रवाल जी का कहना है कि किसी भी चीज को सीखने के लिए गुरु की आवश्यकता होती है अतः हमारे सबसे पहले गुरु मां बाप होते हैं एवं दूसरे नंबर पर हमारी टीचर होते हैं, साथ ही साथ हमारा एक मुख्य गुरु होता है, जो है “समय” अर्थात समय से बड़ा गुरु कोई नहीं हो सकता आज के समय में। इसका मतलब यह है कि यदि हम ब्लॉगिंग हो या किसी अन्य दक्षता सीखनी हो तो जब तक हम उसको करेंगे नहीं तब तक नहीं सीख सकते। किसी दक्षता के बावजूद भी हम यदि उसे बार-बार करते जाएं, बार बार गलती करते रहे तो उसी गलती से हमें सीख मिलती है जो कि इतनी मजबूत होती है जिसे किसी गुरु के सिखाने पर किसी के सिखाए जाने पर भी हमें सीख नहीं मिलती परंतु स्वयं की गलती से सीखे हुए को कभी भूल नहीं सकते और हमारी दक्षता या कार्यकुशलता में बहुत-बहुत वृद्धि होती है।

अर्थात “समय जो सिखाएगा वह और कोई नहीं सिखा सकता

Observe and react:

पवन अग्रवाल जी का मूल मंत्र है : Observe and React अर्थात इसमें अपने ब्लॉग का ऑब्जर्व करना है तथा उसी के आधार पर ही रिएक्ट करना है। अतः अपनी ब्लॉग की अच्छा या बुरा या यूं कह सकते हैं पॉजिटिव या नेगेटिव रिस्पांस के आधार पर हमारी सफलता को बरकरार रख सकते हैं कुछ नेगेटिव प्वाइंट को सुधार कर वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता की दर को बढ़ाई जा सकती है। जिसके आधार पर कार्य करने से एक नया ब्लॉगर भी 50000 रू. महीना बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

FAQ के लिए कहां से Questions लाएं :

FAQ के लिए आवश्यक प्रश्न की प्राप्ति के लिए पवन अग्रवाल जी ने YouTube video के कॉमेंट्स बॉक्स में पूछे गए प्रश्नों को लेना उचित एवं प्रभावी बताए हैं अतः कदाचित यह प्रश्न हजारों लोगों से प्राप्त होते है एवं जिनका search valume अधिक या अच्छी होती है या फिर आने वाले समय में सर्च होने वाले होते हैं। अतः एक ब्लॉगर को उनके यूट्यूब चैनल में आए कमेंट के प्रश्नों को अपने FAQ में डालना बहुत ही फायदेमंद होती है।

स्वयं के पोस्ट की keyword को Google पर बार-बार search करने पर हमारे ब्लॉग पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात गूगल द्वारा कोई पेनाल्टी नहीं दी जाती है। मगर एड्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए वरना ऐडसेंस सस्पेंड कर दिया जाता है गूगल द्वारा।

नया ब्लॉगर कैसे कमाएं 50000 रू. महीना का निष्कर्ष

इस वीडियो रिव्यू का निष्कर्ष यह निकलता है कि एक सम्मानजनक राशि या अच्छी खासी रकम हासिल करने के लिए हमें एक ब्लॉगिंग के लिए आवश्यक सारी मापदंडों का सही तरीके से उपयोग धैर्यता के साथ करनी चाहिए। अर्थात् किसी भी नए ब्लॉगर को कम से कम ₹50000 महीना कमाने के लिए उपरोक्त दिए गए सुझाव का पालन करना जरूरी है तथा रित्विक घोष के इस ब्लॉग में जो कमी पाई गई है। उन कमियों का भी सुधार करने की आवश्यकता है जिसके चलते ही हम स्टार्टिंग ( यह तीन – चार महीने से लेकर चार-पांच साल तक भी हो सकती है।) से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं

Leave a Comment