How to earn money from shopsy app?

मित्रों नमस्कार। आज के हमारे का शीर्षक है “How to earn money from shopsy app?” इसी तर्ज पर आज हम एक ऐसी ऐप की समीक्षा करने जा रहे हैं जो कि इतने कम समय में अपने महत्व के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होती जा रही है :– जो है फ्लिपकार्ट द्वारा विमोचित किया गया Reselling ऐप Shopsy जिसकी समीक्षा करते हुए, पूरी और सटीक जानकारी आप तक पहुंचाने की प्रयास कर रहे हैं। जिसके उपयोग से आप भी Shopsy से ऑनलाइन पैसे कमाने की यात्रा, बिना कोई कठिनाई की शुरू कर सकते हैं।

Shopsy-review
Image source – Google Play Store

Shopsy app क्या है?

Shopsy app, फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग (Flipkart online shopping) कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों एवं दुकानदारों को इस प्लेटफार्म के माध्यम से reselling कर पैसा कमाने के मकसद से तैयार किया गया है। इसमें कोई भी पंजीयन कर आराम से प्रोडक्ट शेयर करके अच्छी खासी कमीसन की प्राप्ति कर सकते है। साथ ही स्वयं के खरीदे गए सामान पर भी अच्छी कमीसन प्राप्त कर सकते है।

Shopsy app review in Hindi

इस ऐप के आधार पर सर्वोत्तम मूल्य पर ऑनलाइन, फ़ैशन, सौंदर्य, मोबाइल और बहुत कुछ खरीद सकते है जो की फ्लिपकार्ट ऐप से ऑनलाइन खरीदी करते है वे सभी सामग्री यहां वही मूल्य पर आसानी से खरीदी कर सकते है। तथा Shopsy के साथ प्रत्येक ऑर्डर या खरीदी पर पैसा कमाने का एक सुनहा मौका मिल रहा है।

Shopsy
Image source – Google Play Store

Shopsy के द्वारा फैशन के सबसे आधुनिक आइटम, मोबाइल, TV, एवं अन्य–अन्य के थोक मूल्यों पर शीर्ष-ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रदान किया जाता है। जैसे की, आपको उच्चतम गुणवत्ता वाली वस्तुओं की खरीदारी पर अधिकतम 80% तक की छूट भी दिया जा रहा है। फैशन की वस्तु मिनिमम 149 रुपए से शुरू होती है तथा ब्यूटी उत्पाद 49 रूपए से, एवं टॉप-ब्रांडेड मोबाइल्स मात्र 639 रूपए से स्टार्ट होने वाली है, और इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री केवल 88 रुपये से शुरू।

How to earn money from shopsy app
Image source – Google Play Store

Shopsy ऐप पर 15Cr से अधिक उत्पाद उपलब्ध है या लिस्टेड है, जिसमें फैशन, ब्यूटी, मोबाइल, होम, इलेक्ट्रानिक सामग्री और बहुत कुछ। जिसे आप ब्राउज़ कर कमाई शुरू करने हेतु ऑर्डर कर सकते हैं।

What is Shop and Earn? (शॉप एंड अर्न क्या है?)

Flipkart द्वारा तैयार किया गया Shopsy ऐप के माध्यम से आपको एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करा दिया गया है जिसमें आप आसानी से रजिस्टर कर अपना खाता खोल सकते हैं तथा प्रोडक्ट ऑर्डर कर कमाई शुरू कर सकते हैं। यहां से आप अपने लिए, दोस्तों के लिए, परिवार वालों के लिए, एवं अन्य लोगों के लिए उनके मनपसंद उत्पाद या सामग्री का ऑर्डर कर बड़ी आसानी से अपनी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप के अनुसार जब आप अपने किसी परिचित के लिए उनकी मनपसंद वस्तु की आर्डर करते हैं और वह सामग्री या उत्पाद उनके पते पर डिलीवरी हो जाने के बाद तथा वापसी की समय समाप्त होते ही आपको आपकी कमीशन राशि, आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाने वाली है। जो की उत्पाद के आधार पर फिक्स होती है अलग-अलग उत्पाद में यह कमीशन राशि अलग-अलग होती है।

Shopsy India का सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन शॉपिंग ऐप क्यों है?

Shopsy इंडिया का सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन शॉपिंग निम्नलिखित कारणों से ही है। जिसे हम आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करते हैं जोकि Shopsy द्वारा कहीं गए हैं।

Wide Selection (विस्तृत चयन):

Shopsy में Listed उत्पादों की विस्तृत संग्रहण से आपको उसमें लाइफस्टाइल की लगभग सारे उत्पाद प्राप्त होने वाली है। जिसमें आपको फैशन से संबंधित नवीनतम सभी वैरायटी की डिजाइनर कपड़े से लेकर इनरवेयर आदि, अर्थात् बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी के लिए आवश्यक वियर उपलब्ध है जैसे (साड़ी, कुर्तियां, टॉप, सलवार, सूट, बाबा सूट, बेबी सूट, लूंगी, धोती, कुर्ता, पजामा, बनियान, पतलून, आदि–आदि।), सौंदर्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स की वस्तुएं, मोबाइल, TV, घर एवं किचन की सामग्री, गार्डनिंग आदि।

इसमें उपरोक्त वस्तुओं की 15 करोड से अधिक श्रेणियों की विशाल श्रीखंला उपलब्ध है, जिससे कि आप आसानी से अपनी मनपसंद उत्पाद की चयन कर ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं। वो भी आकर्षक या थोक मूल्य में। अर्थात आपको यहां पर चयन करने का विशाल श्रृंखला उपलब्ध होने वाली है।

Reliable Delivery (विश्वसनीय वितरण):

Shopsy-flipkart
Image source – Google Play Store

चूंकि यह ऐप फ्लिपकार्ट का ही है इसीलिए Shopsy पर आपको फ्लिपकार्ट के मौजूदा डिलीवरी कार्य प्रणाली (7 दिन के भीतर सामान डिलीवरी की नीति) लागू होती है। इसके delivery कार्य एंड टू एंड ट्रैकिंग सिस्टम के साथ संचालित होती है। जिसके कारण डिलीवरी विश्वसनीयता और बढ़ती है।

Trusted Suppliers (विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता):

Shopsy-app
Image source – Google Play Store

विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता की देखें तो Shopsy के पास फ्लिपकार्ट के एक लाख से अधिक भरोसेमंद उत्पाद निर्माता एवं आपूर्तिकर्ताओं की नेटवर्क है जोकि फ्लिपकार्ट की विश्वसनीयता बरकरार रखे हुए हैं क्योंकि यह ऐप फ्लिपकार्ट का ही है इसमें लिस्टेड सारे प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट से ही फेच होती है अर्थात् फ्लिपकार्ट के सारे आपूर्तिकर्ता ही इसकी भी आपूर्ति कर्ता है अतः अपनी ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टी सुनिश्चित रखने हेतु इसमें आपूर्तिकर्ताओं की विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं उठाई जा सकती आप निसंकोच अपनी खरीदारी शुरू कर सकते हैं।

Shopsy का उपयोग करने के अन्य लाभ:

पारदर्शी रिटर्न/धनवापसी नीतियां: यदि आपके द्वारा मंगाया गया सामान के जगह कोई दूसरी सामग्री आई हो, टूटी फूटी सामग्री आई हो, या फिर जिसे मंगाए वह आपको पसंद ना आए हो, तो आप घबराए नहीं, निसंकोच रिटर्न/रिफंड कर सकते हैं जिसके लिए Shopsy के द्वारा उचित कदम उठाए गए हैं। अपने ग्राहकों की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए यह नीति को लागू करना बहुत जरूरी है, जिसे अमल में लाया जाता है यहां पर।

विश्वसनीय ग्राहक सहायता: यहां पर आपको ग्राहक सहायता केंद्र भी उपलब्ध होने वाली है जिसमें किसी भी समय आपके प्रश्नों का समाधान करने के लिए Shopsy के नंबर 1800 208 9898 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर support@shopsy.in पर ईमेल कर सकते हैं।

नवीनतम रुझानों पर अपडेट रहें: अपने आनलाइन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आपको वर्तमान में चलन सामग्रियों का पता करने हेतु इस ऐप में एक विशेष सुविधा प्रदान की गई है जिससे कि आप वर्तमान में हो रही मांग या चलन से हमेशा अपडेट रहने वाले हैं यहा आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन सी वस्तु की चलन अधिक है। जिससे आपको अपने संग्रह संपर्कों के साथ बेहतर साझा करने में मदद मिलेगी।

Shopsy app को डॉउनलोड कैसे करें ?

Shopsy-install
Image source – Google Play Store

Shopsy app को download करने के लिए आपको Play Store में जाकर Shopsy सर्च करना होगा जिससे आपको चित्र की तरह की आईकॉन प्रदर्शित होने वाली है जिसे इंस्टॉल नाव पर क्लिक कर आसानी से डाउनलोड एवं इंस्टॉल किया जा सकता है।

Shopsy ऐप में रिजिस्टर कैसे करें? (How to Register in Shopsy App?)

Play Store से Shopsy ऐप डाउनलोड करने के पश्चात इसमें रजिस्टर या साइन अप करने के लिए आपके पास पहले से फ्लिपकार्ट अकाउंट होना जरूरी है। तो आपको उसी मोबाइल नंबर दर्ज कर Submite बटन दबाने पर एक OTP (One Time Password) आएगी जोकि ऑटोमेटिक लग जाएगी यदि नहीं होने पर स्वयं से आपको भरना पड़ेगा, फिर ऑटोमेटिक ही सभी बायोडाटा फ्लिपकार्ट का आ जाएगी और आपका खाता बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे आप अपने स्वयं के लिए एवं अन्य के लिए शॉपिंग ऑर्डर कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

How to earn money from shopsy app? / Shopsy ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Shopsy का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित चरणों की पालन कर आप इससे कमीशन के रूप में अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं जोकि महीने की 30000 तक हो सकती है।

चरण 1. ब्राउज़ करें : Shopsy ऐप डाउनलोड करने एवं लॉग इन करने के पश्चात् आपको, आवश्यक व मनपसंद प्रोडक्ट जैसे, डिजाइनर कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री एवं अन्य श्रेणियों में से फ्लिपकार्ट के सबसे विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं से उचित व अपने बजट की कीमतों पर आकर्षक ऑफ़र के साथ, उत्पादों के बृहद चयन के माध्यम से ब्राउज़ करना पड़ेगा। तत्पश्चात अपने परिचितों, दोस्तों, घरवालों एवं अपने शेयरिंग प्लेटफार्म पर शेयर करना होता है।

चरण 2. आदेश (Order) : आप या आपके संपर्क के कोई भी लोग अपनी मनपसंद उत्पाद या प्रोडक्ट की चयन करने के उपरांत आपको अपनी आईडी पर उनका या स्वयं का पता दर्ज कर ऑर्डर करना होता है। इसके बाद फ्लिपकार्ट के डिलीवरी सिस्टम के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह सामान दिया गया पते पर सात दिवस के भीतर सही सलामत पहुंच जाए।

चरण 3. कमाएँ (Earn) : आर्डर करने के उपरांत सामान सही सलामत या अच्छी गुणवत्ता के साथ जब उचित पते पर पहुंच जाता है तथा वापसी की समय सीमा समाप्त होते ही Shopsy द्वारा मार्जिन मनी (Margine Money) या प्रोडक्ट के आधार पर फिक्स कमीशन राशि आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

इस प्रकार आप ऊपर लिखित इसके तीन चरणों के उपयोग से आसानी से पैसे कमा सकते हैं जो कि आपकी मेहनत के आधार पर होगी।

Shopdy app vs Meesho app in earning potential (कमाई की संभावना में Shopdy ऐप बनाम Meesho ऐप)

Shopsy ऐप और Meesho ऐप दोनों ही reselling कर पैसा कमाने वाली ऐप (Money Earning App ) है परंतु दोनों के कार्य प्रणाली कार्यप्रणाली अलग-अलग है जिसे कि आप निम्नलिखित अंतर आसानी से समझ सकते हैं:

ShopsyMeesho
Shopsy मैं मार्जिन मनी या कमीसन रासी उत्पाद के आधार पर पहले से फिक्स होती है जिसे हम कम या ज्यादा नहीं कर सकते तथा Shopsy के द्वारा फिक्स किया हुआ मार्जिन मनी के आधार पर ही हम कमाई कर पाते हैं।Meesho में मार्जिन मनी स्वयं से लगाना होता है अर्थात जितना हम चाहे मूल कीमत से ऊपर रख अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अर्थात हम अपने परिचितों के बजट को ध्यान में रख मार्जिन मनी को कम या ज्यादा रख सकते हैं।

Shopsy के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु Shopsy के वेबसाईट का भ्रमण जरूर करें।

FAQ:

क्या मैं अपने लिए Shopsy पर ऑर्डर कर सकता हूं?

हाँ, मैं अपने स्वयं के लिए ऑर्डर कर सकता हूं। यह छोटे व्यवसायों और रेफर करके कमाने वाले व्यक्तियों के लिए Shopsy एक मुफ़्त प्लेटफार्म है, मगर Shopsy पर विक्रेताओं को नाम मात्र की बाज़ार शुल्क भुगतान कर अपनी कमाई जारी रख सकते हैं।

Shopsy पर आपको भुगतान कैसे मिलता है?

Shopsy उपयोगकर्ता जब अपनी पसंद के उत्पादों का अपनी नेटवर्क के साथ साझा करने के पश्चात जो भी प्रोडक्ट आपके द्वारा बिक्री होती है। उनका उनका कमीशन कमीशन प्रतिशत फिक्स होता है जोकि डिलीवरी सफल होने के पश्चात आपको खाता में प्राप्त होती है। जिसमें की हर उत्पाद का कमीशन प्रतिशत अलग-अलग होती है। किसी में कम तो किसी में ज्यादा तथा आप को अधिक से अधिक कमाने के लिए ज्यादा कमीशन प्रतिशत वाले उत्पादों को साझा करने हेतु प्राथमिकता देना चाहिए।

Leave a Comment