Star Gyan Review on YouTube by Pawan Agrawal Blogger

हैलो दोस्तों! मैं D.R. Kashyap और मुझे रिव्यू करना काफी पसंद है। अतः आज हम बात करने जा रहे हैं, Pawan Agrawal Blogger के एक धमाकेदार ब्लॉग रिव्यू Star Gyan Blogger का यूट्यूब वीडियो पर अर्थात हम उनके रिव्यू का Review लिखित रूप में करेंगे इस ब्लॉग के माध्यम से।

Pawan Agrawal Blogger and youtuber:

पवन अग्रवाल जी एक सफल ब्लॉगर होने के साथ-साथ सफल यूट्यूबर भी है। जिनका दीपावली ब्लॉग काफी फेमस है उनके अलावा उनके और कई ब्लॉग्स है साथ ही यूट्यूब चैनल भी है जिनका नाम Learn and Earn with Pawan Agrawal जिसमें की उनका एक बेहतरीन काम चल रहा है जोकि है 100 ब्लॉग्स का फ्री में रिव्यू करना, उन्हीं के तर्ज पर यह भी एक फ्री ब्लॉग रिव्यू वीडियो है। जिसका हम रिव्यू करने जा रहे हैं इस ब्लॉग में। अतः Pawan Agrawal Blogger रिव्यू कर रहे हैं एक ब्लॉग का और हम उनके वीडियो का।

अर्थात Pawan Agrawal Blogger ji के द्वारा यह सराहनीय कार्य क्या जा रहा है जो कि आज के समय में पैसे देकर भी इतने शुद्धता के साथ नहीं होती अतः अग्रवाल जी के द्वारा उन लोगों को ब्लॉग में सफल होने का गुरु मंत्र फ्री में प्रदान किया जाता है उनके ब्लॉग का रिव्यू करके उनका web mention के द्वारा ग्रोथ बढ़ाने में काफी मदद कर रहे हैं।

Star Gyan Blogger and youtuber:

स्टार ज्ञान एक सफल ब्लॉगर एवं यूट्यूब पर है अर्थात हम कह सकते हैं कि स्टार सिर्फ स्टार ही नहीं बल्कि उभरता हुआ सितारा है, ब्लॉगर और यूट्यूब की दुनिया में जिसने पवन अग्रवाल जी के वीडियो देखकर तथा कड़ी मेहनत कर आज के समय में बिना कोई SEO के 7 लाख रूपए प्रति महीना मात्र 9 महीने में है प्राप्त कर लिया।

इनके भी कई सारे ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, और Application (app) सुचारू रूप से और आसानी से संचालन कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

Review का निष्कर्स:

Pawan Agrawal Blogger के द्वारा Star Gyan Blog Review में मुख्य रूप से निम्नलिखित बातें सामने आए हैं जोकि ब्लॉग रिव्यु के दौरान उपयोग में लाया गया एवं उनकी जानकारी बताई गई है।

Use of multi niche:

अग्रवाल जी के आधार पर यदि कोई नया ब्लॉगर ब्लॉग शुरू करते हैं तो उन्हें सबसे पहले Multi niche में काम करना चाहिए। तथा उनकी वेब मास्टर या Google search console के रिपोर्ट के आधार पर जिस नीच से संबंधित पोस्ट में अधिक इंप्रेशन और क्लिक्स आ रहे हैं इस प्रकार के पोस्ट में अपने ब्लॉग को आगे बढ़ाना चाहिए। इससे उन्हें यह पता चलेगा कि किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखने से विजिटर ज्यादा आएंगे।

ब्लॉग में भाषा का कोई फर्क नहीं:

ब्लॉग में भाषा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, परंतु आपका content में दम होना चाहिए, वह यूनिक होना चाहिए, यूजर को उससे फायदा होने वाला होना चाहिए, आप किसी भी भाषा में अपने ब्लॉग बना सकते हैं। चाहे वह स्थानीय भाषा ही क्यों ना हो आपको SEO का नॉलेज होना चाहिए तथा जिस टॉपिक में लिख रहे हैं उसकी नॉलेज होनी चाहिए। भाषा आपकी ब्लॉगिंग में आड़े नहीं पड़ने वाला है।

Self promotion or web mention by Pawan Agrawal Blogger:

Pawan Agrawal ji द्वारा web mention or self promotion को खूब जोर दिया जाता है। उनके लगभग सभी वीडियो में इस शब्द का उल्लेख रहता है। क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता है की, web mention से कितना फायदा होता है। यदि हम अपनी ब्लॉग का वेब मेंशन करेंगे तो लोगों ने गूगल में अधिक सर्च करने लगेंगे जिससे गूगल को लगेगा कि इसकी ब्लॉग में जरूर कुछ है, जिसके कारण इतना लोग सर्च कर रहे हैं और सर्च रिजल्ट में उनका पोस्ट ऊपर आते जाएगा। इससे डोमेन अथॉरिटी भी वृद्धि होगी तथा ब्लॉग में यूजर ज्यादा आएंगे।

Self promotion pletform:

Self promotion pletform का मतलब सोशल शेयरिंग प्लेटफार्म से है, जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि। जितने भी सोशल सेलिंग प्लेटफॉर्म है सभी के मदद से हम अपने ब्लॉग का स्व–प्रचार कर सकते हैं। और लोगों को हमारी पोस्ट सर्च करने हेतु विवश कर सकते हैं। यदि आप यूट्यूब में वीडियो नहीं बना सकते या फिर अपना फेस दिखा कर वीडियो नहीं बना सकते तो अन्य प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि से यह काम आप आसानी से कर सकते हैं।

मेहनत के साथ धर्य रखने की आवश्यकता:

Pawan Agrawal blogger के द्वारा Star Gyan Blog Review के इस ब्लॉग review के दौरान यह बताई गई की ब्लॉग में मेहनत करने की बहुत आवश्यकता होती है परंतु केवल मेहनत से ही नहीं बल्कि मेहनत के साथ साथ धैर्य रखने की भी बहुत आवश्यकता होती है। क्योंकि ब्लॉगिंग क्षेत्र ऐसा नहीं कि आज काम किए और कल हमें पैसा मिले अर्थात 1–2 दिन काम करने पर सफलता मिले ऐसी कोई बात नही। इसके लिए मेहनत के साथ साथ धैर्य रखने की आवश्यकता होती है, जो धैर्य नहीं रख सकते उन्हें ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना ही नहीं चाहिए।

Leave a Comment